Tribute to the National Hero of India Sardar Patel by His Excellency Chakraborty Shri Rajagopalachari - Governor General of India | Vithalbhai Patel, Sardar Patel

Tribute to the National Hero of India Sardar Patel by His Excellency Chakraborty Shri Rajagopalachari - Governor General of India

Tribute to the National Hero of India Sardar Patel by His Excellency Chakraborty Shri Rajagopalachari - Governor General of India

Tribute to the National Hero of India Sardar Patel by His Excellency Chakraborty Shri Rajagopalachari - Governor General of India

भारत के राष्ट्र नायक सरदार पटेल को हिज एक्सीलेंसी चक्रवर्ति श्री राजगोपालाचारी - गवर्नर जनरल भारतवर्ष कि श्रध्धांजलि


तीस साल पहले मेरी ज़िंदगि में वह कभि न भूलने योग्य महत्व का दिन था, जब मद्रास में गांधीजीने मुझसे बातें करते हुये सरदार वल्लभभाई का नाम लिया, और उनसे मिलकर परिचय प्राप्त करने के लिये कहा। तब से इन तमाम वर्षों में हम लोगों ने साथ काम किया है और मैं कह सकता हूँ की मैं उन्हें जानता हूँ। जो आदमी ऐसा सोचते हैं की सरदार वल्लभभाई पटेल एक कठोर व्यक्ति हैं, वे पूरी तरह से गलतफहमी में है। इसके विरुद्ध, यह असंगत न होगा यदि कोई यह कह दे की उनकी प्रकृति एक प्यारी और ईर्षालु स्त्री की भांति है। उनका प्रेम सच्चा है और उनके शांत और रूखे स्वरूप के पीछे उनमें बड़ी भावुक और उत्तरदायित्वपूर्ण आत्मा एवं कार्यशील सजाग-शक्ति विद्यमान है। वे शासक अवश्य है, लेकिन एक माता की भांति निरंकुश की भांति नहीं। दुनिया में उनके लिये सुख बहुत काम है, लेकिन वे अपने विषय में कुछ नहीं सोचते। वे अन्याय सहन नहीं कर सकते। इसी कारण वे लोग उन्हें कठोर समाज बैठते है, जो अन्याय करना चाहते है। लेकिन यह क्रोध नहीं है। यह उनकी विरोध करने की शक्ति में विश्वास है। वह एक भी मंत्र कहते अथवा प्रार्थना करते हुये नहीं मिल सकते, लेकिन मैं जानता हूँ की वे बड़े धार्मिक पुरुष है; विशेषकर वे बातें करने वाले धार्मिक व्यक्तियों की अपेक्षा बहुत अधिक धार्मिक है।

चक्रवर्ती राजगोपालाचारी 




Subscribe us : Youtube Channel Visit us : Sardar Patel


No comments

Post a Comment

© all rights reserved
SardarPatel.in