Dr. RAJENDRA PRASAD - 03-12-1884
आज ०३-१२-२०२१ भारतके
प्रथम राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद जिन्हे हम राजेनबाबु से भी जानते है, उनका जन्म दिवस है। उनके जन्म दिवस ०३-१२-१९५१
के दिवस राष्ट्रपति भवन के कर्मचारियों द्वारा दिये गये अभिनंदन के उत्तर में राष्ट्रपतिजीने कहा –
बहनो और भाईओ,
मै आप सब का बहुत
अनुगृहीत हूं कि आज इस दिन पर आपने मेरे लिये अपनी शुभकामना प्रकट की। ऐसा मौका हर
साल एक बार आया ही करता है। जो यहां पर काम करते है और आपके साथ जो दूसरे लोग रहते
है सब ही का प्रेम और सौहार्द मुझे हमेशा मिला है। मेरे लिये यह बडी खुशी की बात है
कि मैं आपका प्रेम पा सका हूं। मैं सच कहता हूं कि सारे देश के लोगों ने जिस तरह से
मेरे साथ अच्छा और मेहरबानी का बर्ताव किया है उसी तरह से जिन लोगों के साथ मुझे काम
करने का मौका मिला है उन सब ने मेरे साथ महेरबानी और प्रेम का बर्ताव किया है जिससे
मुझे काम करने में ज्यादा उत्साह भी मिला है। मुझे यह भी विश्वास है कि अगर मुझ से
कहीं गलती भी होगी तो लोग मुझे ठीक तरह से समझायेंगे और हर तरह से मदद करने के लिये
प्रयत्न करेंगे जिसमें और गलतियां न होने पावें। ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है कि
वह मुझे शक्ति दे, बल दे जिसमें देश की और सब लोगों की सेवा कर सकूं। आप लोगो को एक बार और ह्रदय
से धन्यवाद देता हूं।
राजेंद्र प्रसादके
भाषण – ६१८
Photo Courtesy - PhotoDivision India
No comments
Post a Comment